अभी अलविदा ना कहो दोस्तो--महेंद्र कपूर से रेडियोसखी की वो बतकही ।

टेलीविजन के चैनल बदलते हुए जैसे ही खबर सुनी के महेंद्र कपूर नहीं रहे, हाथ एक बारगी थम गया । आंखें परदे पर ठिठक गयीं । खबर मिली कि वो चौहत्तर बरस के थे । उन्हें सन 1968 में फिल्म उपकार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था । वो लाहौर में जन्मे थे सन 1934...