जूथिका राय के बहाने गुलाबी-नगर का सुनहरा सफर।
पिछले दिनों यूनुस जी को जूथिका रॉय के 91 वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम के लिए जयपुर जाना था। प्रस्ताव सपरिवार आने का था। मैं उहापोह में थी और अंतिम दिन तक उहापोह में ही रही। पता नहीं, 'जादू' कैसा 'रिस्पॉन्ड' करेंगे। ख़ैर तय हुआ कि हम सभी जायेंगे। ...