Monday, June 27, 2011

डायरी 16 जून, जादू के स्‍कूल का आग़ाज़


सोलह जून को जादू पहली बार स्‍कूल गया। अचानक ऐसा लगने लगा है कि जादू अचानक बड़ा हो गया। अब मां की उंगली छोड़कर चलना उसे अच्‍छा लगने लगा है। चार छह दिन ही तो हुए हैं अभी, लेकिन जादू में बदलाव नज़र आने लगे हैं। वो अपने आप सैंडिल पहनता है। तैयार भी अपने ही होना चाहता...