उत्सव का मौसम या शोर का मौसम

इन दिनों नवरात्र चल रहे हैं और कहीं पर दुर्गा-पूजा का उत्साह है तो कहीं पर गरबा की धूम । ऐसे में मुंबई का नज़ारा ही कुछ और होता है । हालांकि आजकल मुंबई की तर्ज़ पर छोटे-शहरों में भी गरबा और डांडिया का आयोजन होने लगा है । लेकिन नवरात्र के दिनों में यूं लगता है मानो...